वृंदावन:– दीपावली के पावन अवसर पर जब देशभर के मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, उसी बीच वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में एक विशेष दृश्य देखने को मिला। प्रेमानंद महाराज की ओर से उनके परिकर मंदिर पहुंचे और ठाकुर जी की देहरी पर पूजन कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
हालांकि परंपरानुसार इस दिन प्रेमानंद महाराज को स्वयं ठाकुर जी के समक्ष देहरी पूजन करना था, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वे इस बार मंदिर नहीं पहुंच सके। उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रमुख परिकर नवल नागरी बाबा, महामाधुरी बाबा और श्यामशरण बाबा सहित अन्य ने मंदिर पहुंचकर प्रेमानंद महाराज की ओर से पूजन-अर्चन और हाजिरी लगाई।
प्रेमानंद महाराज के परिकर ने मंदिर की हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य एवं गोस्वामी सेवायत दिनेश गोस्वामी के सान्निध्य में देहरी पूजन विधिपूर्वक संपन्न किया। इस दौरान परिकर ने ठाकुर जी से प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की और संपूर्ण समाज के कल्याण की कामना की। दीपावली के इस शुभ दिन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। प्रेमानंद महाराज की अनुपस्थिति से भक्तों में भले ही थोड़ी निराशा दिखी, लेकिन उनके परिकर की उपस्थिति ने श्रद्धा को कायम रखा। मंदिर परिसर में भक्ति, भजन और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला।