प्रयागराज:– माघ मेला 2026 के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने काली मार्ग, त्रिवेणी मार्ग और महावीर मार्ग पर तीन पांटून पुलों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। अधिकारियों का लक्ष्य है कि यह पुल 15 नवंबर तक तैयार हो जाएं।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अब तक मेला क्षेत्र की लगभग 25 प्रतिशत जमीन पर समतलीकरण लेवलिंग का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार सबसे पहले हनुमान मंदिर से अक्षयवट मार्ग, संगम नोज और रामघाट की ओर जमीन समतलीकरण का काम किया जा रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आगामी छठ पूजा और माघ मेले के पहले स्नान पर्व में किसी प्रकार की समस्या न आए।
माघ मेला 2026 का शुभारंभ
माघ मेला इस वर्ष तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ शुरू होगा। हर साल अक्टूबर के मध्य से मेला की तैयारियां शुरू हो जाती हैं, लेकिन इस बार बाढ़ और जलभराव की वजह से काम में देरी हुई। हाल ही में मंडलायुक्त ने अफसरों को निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया में देरी न हो, जिससे समय पर निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
पांटून पुलों का निर्माण
तीनों पांटून पुलों में सबसे पहले महावीर मार्ग पुल का निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके बाद काली और त्रिवेणी मार्ग पुल का निर्माण होगा। अधिकारियों का कहना है कि त्रिवेणी मार्ग के पास गंगा में जगह कम होने के कारण इसका निर्माण पहले पूरा किया जाएगा। सभी तीनों पुलों का निर्माण कार्य 15 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
अधिकारी मॉनिटरिंग में
एसडीएम मेला विवेक शुक्ल ने बताया कि मेला की तैयारियों पर अधिकारियों की रोजाना मॉनिटरिंग की जा रही है। टेंडर जारी हो चुके हैं और सभी निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।