नई दिल्ली:– भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 53 रनों से मात दी और महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। लगातार तीन हार के बाद यह जीत टीम इंडिया के लिए बेहद अहम रही।
मैच की नायिका रहीं स्मृति मंधाना, जिन्होंने 109 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर की समझदारी भरी कप्तानी ने जीत में अहम भूमिका निभाई।
मंधाना और रावत की ऐतिहासिक साझेदारी
भारत की जीत की मजबूत नींव स्मृति मंधाना और प्रतिका रावत के बीच हुई 212 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने रखी। प्रतिका ने 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने 49 ओवर में 340/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
अंत में जेमिमा रोड्रिग्स (76 नॉट आउट) ने तेज़ी से रन जोड़कर टीम का स्कोर और बढ़ाया।
बारिश के बाद न्यूजीलैंड पर दबाव
बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 44 ओवरों में 325 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम को 44 ओवरों में 271/8 पर रोक दिया।
टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा
यह जीत न सिर्फ टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है, बल्कि सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए एक मजबूत संदेश भी है कि टीम का फॉर्म अब लौट आया है।
