
कोरबा टीवी 36 हिंदुस्तान :- कोरबा जिले के अजगर बहार को तहसील बनाने का लेमरू के लोगों ने विरोध किया है ।ग्रामीणों का कथन है कि लेमरू को तहसील बनाया जाए। तीर धनुष लेकर लेमरू और आसपास के ग्रामीण जिलाधीश कार्यालय परिसर पहुंचे हैं। जिसमें सभी 8 पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे पंचायत लेमरु में तहसील बनाने के विरोध में कोरबा में बैठे ग्राम पंचायत लेमरु के सरपंच, नकिया सरपंच, अरसेना सरपंच, डोकरमना सरपंच, बडगांव सरपंच देवपहरी सरपंच, सखो सरपंच, गढ़ सरपंच एवं सभी ग्राम पंचायत के पंच उपस्थित थे आनंद राम सरपंच लेमरू, बंधन सिंह कंवर सरपंच देवपहरी , संगीता पैकरा बडगांव सरपंच , ठाकुर राम सरपंच पति गढ़उपरोड़ा , पूरन सिंह मंझवार जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 ,हरिशंकर यादव संजय कुमार , रतन सिंह राठिया ,संगीता पैकरा बडगांव सरपंच थे,

जैसे कि आप सभी को मालूम है कि नवीन तहसील कार्यालय अजगरबहार के संबंध में प्रसाशन कि ओर से दावाआपत्ति कि मांग कि गई है, जिसमें 8 ऐसे ग्राम पंचायत हैं। जिसकी दूरी अजगरबहार के दृष्टिकोण से जिन्हें लेमरू मध्य पड रहा। तथा इन सभी ग्राम पंचायत प्रमुखों को घोषणा उपरांत से ही असहमति जताई जा रही एवं लिखित आवेदन जिलाधीश महोदय को प्रस्तुत किया जा चुका है।

एतऐव कोई प्रतिक्रिया नही दिया गया, इसी परिप्रेक्ष्य में 8 ग्राम पंचायत प्रमुखों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य और 8 पंचायत के नागरिकों ने जाए 16/11/ 2021 मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस घेराव कर जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया , की प्रशासन से मांग है लेमरू को तहसील बनाया जाए।