भोपाल, 17 नवंबर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज देश के कई विभूतियों के पुण्यतिथि पर उन्हें यादकर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मराठा गौरव, हिंदू हृदय सम्राट, आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।
वहीं राष्ट्र के कर्मठ सेवक और समाज के सच्चे हितैषी, विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, स्व.अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। भारतीय संस्कृति, परंपरा को मजबूत करते हुए राष्ट्र के नवनिर्माण का रथ निर्बाध गति से आगे बढ़ रहा है। आपका हर स्वप्न साकार होगा।
श्री चौहान ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।