सतेन्द्र कुमार
झाँसी, 22 नवंबर। झाँसी जिले के अन्तर्गत आने बाले तहसील मऊरानीपुर के रानीपुर नगर में आज वीरांगना लक्ष्मीबाई बाई 19वीं जयंती की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। डॉक्टर वीरेंद्र सिंगारिया के नेतृत्व में रानीपुर नगर में बड़े धूमधाम से वीरांगना झलकारी बाई की 191वीं की जयंती के उपलक्ष्य में नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए झलकारी बाई स्कूल में शामिल डॉक्टर बीरेंद्र सगड़िया पूर्व चेयरमैन सालगराम आर्य,गणेश आर्य, गोविंद दास, चंद्र शेखर भगवानदास कोरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति में यात्रा का हुआ समापन किया गया।