
मथुरा Mathura : भगवान कृष्ण की नगरी में पिछले 24 घंटे में माहौल काफी गर्मा गया है। दरअसल, एक दक्षिणपंथी संगठन ने मथुरा की शाही मस्जिद में भगवान कृष्ण की मूर्ति को स्थापित करने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, वो संगठन 6 दिसंबर को शाही मस्जिद में भगवान कृष्ण की मूर्ति को स्थापित करेगा। आपको बता दें कि 6 दिसंबर की तारीख वही तारीख है, जिस दिन अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराया गया था। इस घोषणा के बाद शाही मस्जिद के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी कर दी गई है। साथ ही प्रशासन ने पूरे मथुरा जिले में धारा 144 लागू कर दी है।
जिले के एसएसपी ने लगाई धारा 144
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मथुरा के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा है कि हमने जिले में पहले से ही धारा 144 लागू की हुई है। अफवाह फैलाने वालों या शहर के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा, हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए तैयार हैं। हमें जानकारी मिली है कि कुछ संगठन 6 दिसंबर को एक कार्यक्रम या पैदल मार्च के जरिए शाही मस्जिद की तरफ बढ़ेंगे।”
प्रशासन की लोगों से है अपील
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया है कि जब से एक संगठन की तरफ से ये घोषणा हुई है, हम लोगों से भी ये अपील कर रहे हैं कि वो किसी भी ऐसे कार्यक्रम में शामिल ना हों, जो सांप्रदायिक माहौल को खराब करने वाला हो या फिर कानून व्यवस्था को खराब करने वाला हो। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से भी बात की जा रही है ताकि उन्हें विश्वास रहे कि प्रशासन माहौल खराब नहीं होने देगा। अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत करने वाले सीओ अभिषेक तिवारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रशासन ने सुरक्षा उपाय किए हैं और किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
17वीं सदी की मस्जिद सटी हुई है कृष्ण जन्मभूमि से
आपको बता दें कि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के साथ ही शाही मस्जिद है। इसी मस्जिद में मूर्ति स्थापित किए जाने की घोषणा एक संगठन की तरफ से की गई है। ये शाही मस्जिद कृष्ण जन्मभूमि से सटी हुई है और हिंदू पक्ष ने उस जमीन के लिए दावा किया है, जिसपर मस्जिद बनी हुई है। इस मस्जिद का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था। इस मस्जिद को ‘हटाने’ की मांग वाली एक याचिका पर स्थानीय अदालत सुनवाई कर रही है।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किया है ऐलान
आपको बता दें कि मथुरा में भगवान कृष्ण की मूर्ति को स्थापित करने की घोषणा अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से की गई है। संगठन ने कहा है कि आगामी 6 दिसंबर को शाही मस्जिद ईदगाह में भगवान कृष्ण का जलाभिषेक होगा और उनकी पूजा की जाएगी। हालांकि प्रशासन ने ऐसे किसी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है और कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।