
छत्तीसगढ़: राज्य में कहीं असामाजिक तत्वों के निशाने पर खाकी है तो कहीं पर खुद पुलिसवाले ही अपने व्यवहार से वर्दी पर दाग लगा रहे हैं। कोरबा में शराबियों के हमले से पुलिसवालों को जान बचाकर भागना पड़ा। जीपीएम में जांच के लिए गए एसआई पर एक युवक ने तलवार से हमला कर दिया। वहीं कवर्धा में रिपोर्ट लिखाने आए युवक के साथ थाने में मौजूद सिपाही ने हाथापाई की।
डायल-112 पर शराबियों के हमले में 3 सिपाही घायल
कोरबा में रविवार देर रात शराबियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। युवकों ने पुलिसकर्मियों को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। हमले में चालक सहित 3 सिपाही घायल हुए हैं। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। शराबियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके। घटना करतला थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दर्जन भर से अधिक युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके फिलहाल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डायल-112 के सिपाही की ड्यूटी रविवार रात मड़ई मेले में लगी थी। इसी दौरान कई युवक शराब के नशे में हुल्लड़ मचाते हुए दिखाई दिए।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें मना किया। इस पर युवक आक्रोशित हो गए और हाथापाई शुरू कर दी। शराब के नशे में कुछ अन्य युवक भी आ धमके और पत्थर चलाने लगे। हमले में चालक ईश कुमार पटेल, कांस्टेबल जयराम कंवर, राजेंद्र पटेल घायल हो गए हैं। इनमें ईश कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके सिर पर चोट लगी है।
एफआईआर लिखने को कहा तो सिपाही ने पीटा
पिटाई के बाद रिपोर्ट लिखवाने के लिए पांडातराई थाने पहुंचे पीड़ित पक्ष से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बदसलूकी करने वाला थाने में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी है। हालांकि अन्य पुलिसकर्मियों ने मामला संभाल लिया। पीड़ित पक्ष ने मोबाइल पर इस पूरे घटना की वीडियो बनाई है। घटना रविवार रात करीब डेढ़ बजे की है। ग्राम पलानसरी में पंकज चंद्रवंशी के साथ 28 नवंबर की रात दीपचंद चंद्रवंशी, रामचंद और ज्ञानी चंद्रवंशी ने मारपीट की थी। इसकी रिपोर्ट लिखवाने के लिए पीड़ित पक्ष पांडातराई थाने पहुंचे थे।
गुमशुदा की तलाश में गए एसआई पर तलवार से वार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के गौरेला थाने के एसआई सुजान जगत पर तलवार से हमला कर दिया गया। हमले में उनके सिर और कान पर चोटें आई हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात 3 दिन पुरानी है, लेकिन पुलिस मामला दबाए रही। अभी तक आरोपी को भी नहीं पकड़ा जा सका है। जानकारी के मुताबिक, जगत 26 नवंबर को गुमशुदा युवक के दर्ज मामले में पूछताछ और जांच के लिए वर्दी में अकेले लालपुर हर्री गांव गए थे। वहां से लौटने के दौरान शाम करीब 7.30 बजे मेन रोड पर जावेद खान खड़ा था।
एसआई उससे पूछताछ करने लगे। इसी दौरान जावेद ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली और जान से मारने की धमकी देते हुए तलवार से वार कर दिया। शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे तो जावेद वहां से भाग निकला। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।