विदिशा, 30 नवंबर। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की कुरवाई से अपह्त हुए स्कूली छात्र को भोपाल में अपहरण कर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल कुरवाई निवासी रहीम कुरैशी द्वारा अपने चाचा के बेटे के स्कूल से गुम हो जाने की रिपोर्ट कुरवाई थाना में दर्ज कराई थी, जिस पर कुरवाई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में छानबीन शुरू की। इसी बीच रात्रि में अपहृत बच्चे सलमान के बड़े पिता के बेटे के पास अपहरण कर्ताओं का मोबाइल पर फोन आया और बच्चा छोड़ने के लिये 20 हजार रुपये की फिरौती की मांग की गयी।
इस पर पुलिस द्वारा तत्काल सायबर शाखा की मदद से फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन की जानकारी ली गयी, पुलिस को पता चला की फोन करने वाला व्यक्ति भोपाल में है। कुरवाई पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए भोपाल पुलिस की मदद से अपरहरण कर्ताओ को धर दबोचा। अपहरणकर्ता अरमान (20), निवासी पानीबाग राहतगढ़ तथा कासिम (19) निवासी बड़ी मस्जिद के पास राहतगढ़ जिला सागर के निवासी हैं, जिनके कब्जे से अपहृत बच्चे सलमान को देर रात मुक्त करा लिया गया, बच्चे को रात में ही पुलिस कुरवाई लेकर पहुंची और परिजनों को बच्चा सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने बताया कि करीब 06 माह पहले आरोपी अरमान के परिवारवालो ने अरमान का रिश्ता कुरवाई में करने की कोशिश की थी, तभी से अरमान अपहृत बालक एवं उसके परिवारवालो को जानता था। अरमान तथा उसका साथी कासिम मजदूरी की तलाश में राहतगढ़ से भोपाल में रहना चाहते थे।