लौह अयस्क उत्पादन प्रभावित, करोड़ों का नुकसान
बचेली, 2 दिसंबर। दन्तेवाड़ा जिला के एनएमडीसी बचेली परियोजना के डाउनहिल कन्वेयर में आग लगने से करोड़ो का नुकसान हुआ है। बचेली थाना क्षेत्र का मामला है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना 1 दिसंबर, बुधवार की देर रात करीब 10.30 बजे एनएमडीसी बचेली के डिपॉजिट 5 डाउनहिल क्षेत्र के मोटर डी के पास कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई। बताया जा रहा है करीब 150-200 मीटर लंबे कन्वेयर बेल्ट में आग लगा। खनन क्षेत्र में ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने बेल्ट में आग लगता हुआ देख तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित किया गया, जिसके बाद अग्निशमन की टीम घटना पहुँची।, तब तक आग लग काफी लग चुकी थी ।

बुधवार के दिन अवकाश होने के कारण उस स्थान पर एनएमडीसी कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं थी।
आगजनी किस प्रकार हुई, इसकी स्प्ष्ट जानकरी नहीं है। नक्सली घटना होने का अंदेशा जताया जा रहा है। बचेली थाना प्रभारी ने बताया कि उंस स्थल से किसी प्रकार की पर्चा या पोस्टर नहीं मिला है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
इस आगजनी से लौह अयस्क उत्पादन प्रभावित हुआ है, एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है।