
मुंबई : बच्चन परिवार की सबसे छोटी और लाडली बेटी आराध्या अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लिटिल प्रिंसेस आराध्या को कभी उनके चलने के स्टाइल तो कभी बात करने के तरीके पर ट्रोल किया जाता है. अब अभिषेक बच्चन ने एक प्रोटेक्टिव फादर की तरह उनकी बेटी का मजाक उड़ाने के लिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने ट्रोलर्स को लताड़ते हुए कहा- इसे किसी भी तरह से एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता है और यह एक ऐसी चीज है, जिसे बर्दाश्त भी नहीं किया जा सकता है. मैं पब्लिक फिगर हूं, वो ठीक है, लेकिन मेरी बेटी इन सबसे बाहर है. अगर आपको कुछ कहना है तो सामने आकर मेरे मुंह पर कहकर दिखाएं.
अभिषेक बच्चन की बात करें तो वो जल्द ही क्राइम थ्रिलर फिल्म बॉब बिस्वास में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो कॉन्ट्रैक्ट किलर बॉब बिस्वास का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे. इस- किरदार में खुद को ढालने के लिए अभिषेक ने अपना कई किलो वजन बढ़ाया है.
इंटरव्यू में अभिषेक ने बॉब बिस्वास बनने की अपनी मानसिक प्रक्रिया के बारे में बात की थी और उन्होंने बताया था कि वो इस रोल में ढलने के लिए अपना वजन बढ़ाने पर अड़ गए थे. उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका वजन 105 किलो तक बढ़ गया था. लेकिन किरदार को रियल दिखाने के लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक का सहारा ना लेकर अपना वजन बढ़ाना ही ठीक समझा.