
बी एन गोल्ड चिट फंड कंपनी के डायरेक्टर गुरविंदर सिंह एवं सचिन डामोर के द्वारा पूर्व में गठित कंपनी में सुनियोजित तरीके से देश के कई प्रदेशों में अपने डायरेक्टर बिठाकर उनके द्वारा छोटी छोटी रकम को 5 वर्षों में दुगना करने तथा जमीन देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी ।
थाना पेंड्रा में दिनांक 5/2/ 2017 को प्रार्थी श्रीराम मरावी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि बीएन गोल्ड कंपनी के द्वारा ₹3600 प्रतिवर्ष लगातार 5 वर्ष तक जमा कराने बाद ₹27000 परिपक्त राशि मिलेगी , लेकिन परिपक्व राशि नहीं मिलने के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर सह आरोपी बेचू गंधर्व एवं अन्य के विरुद्ध 46/2017 धारा 420 भा द वि , धारा 3 4 5 6 चिटफंड अधिनियम एवं धारा 10 छत्तीसगढ़ निक्षेपको हितों के संरक्षण अधिनियम के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर बेचू गंधर्व को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया था।
तत्पश्चात समयावधि अवधि में 173 (8 ) जा.फौ.के तहत चालान प्रस्तुत किया गया था। अन्य 7 फरार आरोपियो की पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा निर्देश दिए गए थे। नोडल अधिकारी अर्चना झा व एसडीओपी अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 4/ 12/ 2021 को गुरविंदर सिंह संधू पिता चरणजीत सिंह निवासी डिंडोरी थाना आदमपुर जिला जालंधर पंजाब एवं सचिन डामोर पिता स्वर्गीय राम सिंह डामोर इंद्रपुरी कॉलोनी थांदला जिला झाबुआ मध्य प्रदेश को महासमुंद से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर, सत्र न्यायाधीश बिलासपुर के समक्ष गिरफ्तार कर पेश किया गया। जिसे जुडिशल रिमांड पर भेजा गया जेल निरीक्षक प्रवीण द्वीवेदी थाना प्रभारी पेंड्रा द्वारा गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया जेल।