जकार्ता, 5 दिसंबर।मध्य इंडोनेशिया में रविवार को उत्तरी सुलावेसी क्षेत्र में 6.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये ।
भूभौतिकी एजेंसी डेरियोनो, जलवायु मौसम विज्ञान और सुनामी शमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जकार्ता में भूकंप में रविवार (2347 जीएमटी शनिवार) सुबह छह बजकर 47 मिनट पर आया। जिसका केन्द्र मेलोंगुआन शहर से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में और समुद्र तल के नीचे 157 किमी की गहराई पर था।
भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।