
सूरजपुर :- जिले के भैयाथान में सभी भाजपा नेताओं ने चुनाव जीतने की कार्यकर्ताओं को दी मंत्र आज जिला प्रभारी एवं शक्ति केंद्र प्रभारी दोनों मिलकर शक्ति मसीरा में की बैठक एवं शक्ति केंद्र के अंतर्गत पांच बूथों के अध्यक्ष ,सचिव एवं पालक सभी इस बैठक में उपस्थित थे बूथों को कैसे मजबूत करना है हम कैसे चुनाव जीतेंगे इस रणनीति को जिला प्रभारी बलराम सोनी एवं भैयाथान के वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप सिंह शक्ति केंद्र प्रभारी लालचंद शर्मा शक्ति केंद्र संयोजक हेम सिंह ने बूथों के अध्यक्षों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बताया! हमें अपने बूथ को कैसे मजबूत करें जिसमें हम अपने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ में कार्य करते रहना चाहिए! और सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनाव जितने की तैयारी में लगा दिए हैं

इस कार्यक्रम में उपस्थित सत्येंद्र सिंह, खेलसाय राजवाड़े, संदीप कुशवाहा, रेवती रमण राजवाड़े, विजय सिंह, शिवकुमार कुशवाहा,देव कुमार ,कपिल ,भुनेश्वर राजवाड़े ,सुरेंद्र सॉरी, रामराज, कामेश्वर देवांगन, सुभाष सारथी ,राजकुमार चौधरी शुभम रामप्यारे ,रवि ठाकुर, टेकराम राजवाड़े, सोमनाथ राजवाड़े एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे हिमशिखर न्यूज़ पत्रकार और भाजपा के कद्दावर नेता लालचंद शर्मा सभी कार्यकर्ताओं को संदेश दिए कि हमें छत्तीसगढ़ सरकार में भाजपा की सरकार लानी है तो अभी से तैयारी में जुट जाना है इस प्रकार भैयाथान के समस्त नेता और कार्यकर्ता उपस्थित