
रायपुर Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में प्रदेश में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं ।महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में होगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, संस्कृति विभाग के सचिव अंबलगन पी.,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव एएन एक्का, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा उपस्थित हैं ।