‘फायर पान’ के बाद अब सोशल मीडिया पर ‘फायर गोलगप्पे’ का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की उत्सुकता इसका स्वाद लेने की ओर बढ़ गई है. फायर गोलगप्पे का वीडियो सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि दुकानदार गोलगप्पे के पानी में आग कैसे लगाता होगा?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे गोलगप्पे की एक दुकान है. इस दुकान पर एक लड़की गोलगप्पा खाने के लिए खड़ी हुई है. इसी बीच दुकानवाला लाइटर से गोलगप्पे में आग लगाता दिख रहा है. फिर वह गोलगप्पे को सीधे लड़की के मुंह में डाल देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को ‘फायर पान’ की याद आ गई.
वीडियो देखकर आप लड़की का रिएक्शन जान सकते हैं. वैसे तो यह वीडियो बहुत ही छोटा है, लेकिन लड़की इसे खाने के बाद बहुत ज्यादा खुश दिखाई नहीं पड़ रही है. फिलहाल लोग यह जानने के लिए उतावले हो रहे हैं कि यह वीडियो किस जगह का है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का बताया जा रहा है.
https://www.instagram.com/reel/CWveFgfoMf8/?utm_source=ig_web_copy_link
वीडियो को foodiekru नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो 26 नवंबर को पोस्ट किया गया है. इसके बाद वीडियो को तेजी से देखा जा रहा है. वीडियो को अब तक 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पोस्ट करने के साथ यूजर ने इस पर कैप्शन लिखा, ‘ओके बाय.’ वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि इसे खाने पर मुंह ही जल जाएगा. जबकि एक यूजर ने कहा कि आग में जले काले सेव प्यारे लग रहे हैं.