अबू धाबी, 8 दिसंबर। संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) की सरकार ने कामगारों के सिलसिले में एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत आधिकारिक काम करने की अवधि सोमवार से शुक्रवार तक तय की गई है।
सरकार ने मंगलवार को इस नए नियम की घोषणा की। यह एक जनवरी से प्रभावी होगा।
गल्फ टुडे ने दुबई सरकार के मीडिया कार्यालय की तरफ से किए गए एक ट्वीट के हवाले से कहा, “ यूएई सरकार के फैसले के अनुपालन में दुबई सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए साढ़े चार दिन के कार्य सप्ताह की घोषणा की। सप्ताहांत का अवकाश शुक्रवार की दोपहर से शुरू होकर शनिवार व रविवार तक रहेगा।”
मीडिया कार्यालय ने बताया कि कार्य सप्ताह प्रणाली में लाए गए इस बदलाव में नयी आधिकारिक कार्यावधि भी शामिल हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को सुबह साढ़े सात बजे से लेकर शाम के साढ़े तीन बजे (आठ घंटे) और शुक्रवार को दोपहर के बारह बजे तक काम करने की अनुमति दी गई है।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination Covidrecovery four and a half days off week will get two and a half days Work in UAE