
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी है। पूर्व सीएम ट्वीट कर लिखा है कि हेलीकॉप्टर हादसे में एमपी का लाल भी शहीद हुआ है। सीहोर जिले के रहने वाले थे जितेंद्र कुमार। कमलनाथ ने CDS विपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने आगे कहा कि जनरल रावत ने अपना पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित किया था। उनका निधन देश के लिये एक बड़ी क्षति है।