
दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में धमाका होने से हड़कंप मच गया है। कोर्ट में चल रहे सभी मामलों की सुनवाई रोक दी गई है। दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए इसकी सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए कोर्ट पहुंच रही है। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह बम धमाका हो गया। इसके बाद कोर्ट में हड़कंप मच गया। धमाके में कोर्ट नंबर 102 में तैनात पुलिसकर्मी घायल हुआ है।