रायपुर, 11 दिसंबर। राज्य सरकार ने प्रदेश में हुक्का संचालन को बैन कर दिया है। इसकी वजह से प्रदेष भर के सैकड़ो हुक्का संचालको को भारी नुक्शान उठना पड़ रहा है। उनका कहना है कि हुक्के में किसी प्रकार का कोई नशा नहीं होता है। उनके पास उसकी जांच रिपोर्ट भी है।
हुक्का संचालकों का कहना है कि प्रदेश में हुक्के के चलन को देखते हुए उन्होंने लाखो रुपये इसमें इन्वेस्ट किये है। इसे लेकर वह सरकार से कई बार बात करने की कोशिस की पर उन्हें हर बार निराशा ही हाथ लगी है। इसे लेकर उन्होंने हाई कोर्ट में भी उन्होंने याचिका लगाई थी। जहां से पुलिस कार्यवाही पर स्टे लग गया है। लेकिन राजधानी पुलिस ने उसे भी नकारते हुए कार्यवाही निरंतर जारी रखने को लेकर हम पर दबाव डाल रहे है। हुक्का असोसिएशन ने आज पत्रकार वार्ता कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की हैं।