रायपुर – राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय चैनल का प्रोग्राम में टी एस सिंह देव के बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की… टी एस सिंह देव महाराज साहब बहुत अच्छे आदमी है और हम लोग साथ में काम किए छत्तीसगढ़ बना तब पहली बार परिचय हुआ साथ में काम किए नेता प्रतिपक्ष थे मैं पार्टी के अध्यक्ष साथ में मिलकर काम किए सरकार बनी अब हमारे मंत्री के रूप में है भूमिकाएं बदली है विधानसभा में मेरा नेता टी एस सिंह देव थे आज मैं उनका नेता हूं टी एस मंत्री है मैं मुख्यमंत्री हूं सदन के नेता हु भूमिकाएं बदली है अपने-अपने भूमिकाएं के निर्वहन कर रहे है।
