खरोरा, 12 दिसंबर। खरोरा देसी शराब भट्टी से 114 पव्वा देसी शराब लेकर जा रहे ग्राम बिठिया निवासी राकेश साहू उम्र 30 वर्ष को खरोरा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर पुराना थाना खरोरा के सामने घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
144 पव्वा देसी मसाला व हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल जिसकी कुल कीमत लगभग ₹55000 जब तक कर 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी को जेल भेजा गया।