
हेल्थ डेस्क:- अस्पतालों में हार्ट के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही हार्ट के मरीजों की संख्यामें इजाफा होने लगता है. इसलिए जरूरी है कि इस मौसम में लोग अपने दिल का ख्याल रखें.
फोर्टिस हार्ट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर अजय कौल ने बताया कि ओपीडी में हार्ट के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अगर आने वाले एक सप्ताह में ठंड और भी बढ़ती है तो इमरजेंसी और ओपीडी में मरीजों में और भी इजाफा हो सकता है.
डॉक्टर अजय ने बताया कि ठंड में हार्ट अटैक के मामले इसलिए बढ़ते हैं क्योंकि सर्दी में शरीर के तापमान में गिरावट आने लगती है.शरीर को गर्म रखने के लिए हार्ट को काफी मेहनत करनी पड़ती है. इस कारण हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर काफी बढ़ जाता है.
ठंड के कारण दिल की धमनियां भी सिकुड़ जाती है. यही कारण है कि सर्दी में हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ जाता है. डॉ. अजय बताते हैं कि सर्दी में उन लोगों पर हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा है जिन्हें पहले से ही दिल से संबंधित समस्याएं हैं . इसके अलावा जिन लोगों को डायबिटीज और हाइपरटेंशन है उनको भी खतरा रहता है.