ज्योति राय
रायपुर, 15 दिसंबर। प्रदेश में नगरी निकाय को लेकर 20 दिसंबर को चुनाव होना है जिसके लिए सभी पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी की वही आज भारतीय जनता पार्टी ने भी बिरगांव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पूर्व मंत्री बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने आज प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया.उन्होंने कहा भाजपा ने अपने शासन काल मे करोड़ो की सौगात दी है.बीजेपी सरकार ने स्कूल,अस्पताल,कॉलेज का निर्माण कराया, जल आवर्धन योजना के तहत घर घर पानी पहुचाया है..आगे कहा कि शुद्ध पेयजल,सड़क नाली का निर्माण, व्यवस्थित तरीके से गार्डन का सौन्दर्यकरण, इंडस्ट्रियल एरिया व्यवस्थित प्लानिंग के साथ में जनसहयोग से प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा। वही घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूरत ने कहा कि वर्तमान सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है बिरगांव क्षेत्र में जो भी कार्य हुए हैं वह सभी पूर्ववर्ती सरकार की देन है पूर्ववर्ती सरकार की योजना है जिससे वर्तमान सरकार सही तरीके से संचालित भी नहीं कर पा रही हैं हम 25 बिंदुओं का वादा बिरगांव नगर निगम वासियों से कर रहे हैं जिसे हम पूरा करेंगे और बिरगांव का विकास करेंगे।
