
नई दिल्ली : कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पंजाब प्रभारी गजेंद्र शेखावत से मिलने पहुंचे थे. इस मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी (BJP) के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है. दोनों राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारे पर फैसला जल्द हो सकता है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के लिए गुरुवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत ने भी कहा है कि बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”आज हुई इस वार्ता के बाद मैं कह सकता हूं कि ये तय है कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा.”
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव जीतने का दावा किया. पंजाब के पूर्व सीएम ने कहा, ”हम 101% परसेंट चुनाव जीतने जा रहे हैं जब भी सीटों का बंटवारा होगा विनेबिलिटी सबसे बड़ा और एकलौता फैक्टर होगा. उसके बीच में सीट वाइस डिस्कशन होगी और सीटों का समझौता होगा.”
इस पार्टी पर भी है दोनों दलों की नज़र
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस दौरान पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ”चन्नी ने जो घोषणाएं की हैं उनको जमीन पर उतरने में वक्त लगता है 4 महीने से लेकर डेढ़ साल तक अभी उन्होंने चीफ मिनिस्टरशिप संभाली नहीं तो उन्हें कुछ ज़्यादा पता नहीं है.”
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद पंजाब लोक कांग्रेस बनाने का एलान किया था. कैप्टन अमरिंदर ने बीजेपी के सामने गठबंधन के लिए किसान आंदोलन का समाधान निकालने की शर्त रखी थी. किसान आंदोलन खत्म होने के बाद अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का दावा किया था. बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.
बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की नज़र शिरोमणि अकाली दल से अलग हुए नेताओं पर भी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह दावा करते रहे हैं कि वह अपने गठबंधन में सुखदेव ढिंढसा को भी लाने की कोशिश करेंगे. शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने हालांकि दोनों दलों के साथ गठबंधन पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।