उत्तर भारत से आ रही शुष्क और ठंडी हवा
रायपुर, 22 दिसंबर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्य के दूसरों जिलों में बीते तीन-चार दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर सोमवार और मंगलवार को 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस येलो अलर्ट में प्रदेश के सभी संभागों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में उत्तर भारत से शुष्क ठंडी हवा के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मंगलवार को प्रदेश के जशपुर जिले के डूमर बहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.5 सेल्सियस रहा. डिग्री दुर्ग में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजनादगांव में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उत्तर भारत से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के विभाग के कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम घना कोहरा सुबह में रहने की संभावना जताई गई है. उत्तर छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है.