
नई दिल्ली: कुछ लोगों को पॉर्न देखने की ऐसी लत होती है कि वो इसके बगैर रह ही नहीं पातें. ये आदत उनकी आम दिनचर्या में शामिल हो जाती है. कुछ लोग इस आदत की गिरफ्त में इस हद तक आ जाते हैं कि चाहकर भी इसे पीछा नहीं छुड़ा पाते. कईयों ने इस आदत की वजह से अपनी जिंदगी तक खराब कर ली है. एक पॉर्न एडिक्ट महिला ने ऐसी ही अपनी कहानी शेयर की है. महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में बताया है कि कैसे उसकी इस आदत ने उसकी सेक्स लाइफ तबाह कर दी है. महिला ने लिखा, ‘अपनी बेडरूम लाइफ को दिलचस्प बनाने के लिए मैंने पॉर्न देखना शुरू किया. मैं अपने पार्टनर के साथ अच्छा अनुभव लेना चाहती थी और सबसे ज्यादा मुझे ये जानने के इच्छा थी कि मैं जो कर रही हूं, वो सही है या नहीं. पॉर्न वेबसाइट के बारे में सर्च करते ही मुझे कई सारे ऑप्शन मिल गए. कुछ-कुछ वीडियोज में मुझे वॉयलेंट एक्टिविटी भी देखने को मिली. वीडियो में महिलाएं जिस तरह इन एक्टिविटी को एक्सेप्ट कर रही थीं, उससे मुझे ये सब नॉर्मल लगने लगा.”मैं ऐसी चीजें ढूंढ रही थी जो मुझे अच्छी भले ना लगे लेकिन उन्हें ‘कूल’ माना जाए. मैं फिजिकल इंटीमेसी को उसी तरह एंजॉय करना चाहती थी जैसे कि मुझे शॉपिंग के समय महसूस होता है. मैं ऐसे मूव्स करना चाहती थी ताकि मैं अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकूं. पॉर्न देखकर मुझे लगा कि सेक्स के समय मेरा पार्टनर मेरे साथ कैसा भी व्यवहार करे, भले ही वो हिंसक हो लेकिन मुझे उसे चुपचाप स्वीकार ही करना है. मुझे ये नहीं कहना चाहिए कि मुझे उसकी ये हरकत पसंद नहीं आ रही. मेरे मन में ये ख्याल घर कर चुका था कि नॉर्मल लोग ऐसे ही इंटिमेट होते हैं. पुरुष जो भी करे, महिला उसे मना नहीं कर सकती