
नारायणपुर Narayanpur 25 दिसम्बर : कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल कोडोली से झारावाही होते हुए आकाबेडा की ओर जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होने थाना कुरूषनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम हतलानार, जिवलापदर और झारावाही के लोगों से मिलकर चर्चा की, उनके समस्याओं को जाना और उन्हें यथाशीघ्र दूर करने कार्ययोजना पर मुहर लगाई। कलेक्टर-एसपी ने बच्चों को नाश्ता के साथ चॉकलेट और मिठाईयां भी बांटे। स्थानीय लोग ये देखकर अचंभित और भाव विभोर हो गये जब कलेक्टर और एसपी ने स्वंय मिठाईयां और चॉकलेट बांटना शुरू कर दिया।