
जानकारी के अनुसार कस्बा बंगरा में झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार कर रही 5 बकरियों की ट्रक क्रमांक यूपी 93 बी 7826 की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। तथा मौके से ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग गया। जिस पर गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। तथा मृत बकरियों के नुकसान की भरपाई सहित ट्रक चालक को पकड़ने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना उल्दन प्रभारी ब्रजेश तिवारी ने लोगों को समझा-बुझाकर झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर से जाम खुलवाया।

तथा मृत बकरियों के मालिक को आश्वासन दिया हैं कि जल्द ही नुकसान की भरपाई करवा दी जाएगी। और उन्होंने यह भी बताया कि उक्त ट्रक को मऊरानीपुर के पास पुलिस की मदद से जब्त कर लिया गया है।
झाँसी से ब्यूरो रिपोर्ट सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट