रायपुर, 27 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सीनियर नेशनल कुराश टीम के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 कांस्य पदक अपने नाम किया है पदक विजेता खिलाड़ियों में रजनी पटेल -44 किलोग्राम खोमेश्वरी साहू -52 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है , सिनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप 24 से 26 दिसम्बर तक जम्मू ( जम्मू कश्मीर) में भारतीय कुराश महासंघ एवम जम्मू कश्मीर कुराश एसोसिएशन के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई थी , पदक विजेता खिलाड़ियों को भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष रवि कपूर , भारतीय कुराश महासंघ महासचिव रवि वर्मा ,भारतीय कुराश महासंघ टेक्निकल चेयरमैन राहुल व्यास ,छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश कुराश एसोसिएशन सचिव आदित्य सिंह , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन टैक्निकल चेयरमैन बैजनाथ गुप्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सदस्य आशीष यादव , कोच ओमप्रकाश मिश्रा ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
