धमतरी, 28 दिसंबर। नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर घर से भगाकर ले जाने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। थाना कुरूद में आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376IPC एवं 06पोक्सो एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत निवासी प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके वैध संरक्षण से बिना अनुमति एवं सूचना के दिनांक 10-11-2021 अपहरण कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 442/21 धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
नाबालिग बालिका से संबंधित गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल व अनु.अधिकारी पुलिस कुरुद श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन पर अपहृत नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी के लगातार पतासाजी के लिए थाना प्रभारी द्वारा लगातार प्रयास की जा रही थी।
मामले की विवेचना के दौरान पतासाजी एवं मुखबिर सुचना के माध्यम से अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पता चलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी कुरूद द्वारा टीम बनाकर पतासाजी के लिए रवाना किया गया। उक्त टीम ने पतासाजी करते हुए आरोपी के घर तक पहुंची और घेराबंदी कर अपहृत नाबालिग बालिका को आरोपी वास्तव कुमार साहू पिता सुध राम साहू उम्र 22 वर्ष साकिन पिपरछेड़ी (गागरा) के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर वापस थाना कुरूद आये ।
पीड़िता पूछताछ में अपने कथन पर बताया गया कि आरोपी द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर जबरदस्ती भगाकर ले आया और मना करने के बाद भी शारिरिक शोषण किया गया। पीड़िता के कथन एवं चिकित्सक की परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376,भा.द.वि. एवं 06 पॉक्सो एक्ट जोड़ते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई। महिला संबंधी गंभीर अपराध पर थाना कुरूद द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये आरोपी वास्तव कुमार साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पिपरछेड़ी (गागरा) थाना अर्जुनी जिला के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपी को विधिवत् दिनांक 27.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक उमेन्द्र कुमार टंडन , सउनि.सोमन सिन्हा म.प्रआर. मधुलिका,म.आर.सुशीला मंडावी ,आरक्षक चालक ओम नारायण सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।