प्रेशर आईडी की चपेट में आने से दो कर्मचारी घायल
नारायणपुर, 28 दिसंबर। नारायणपुर जिले के रावघाट माइंस के खोडग़ांव एरिया में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए पम्प हाउस में तोड़फोड़ करने के साथ ही आगजनी की घटना को अंजाम दिया वही पम्प हाउस के पाइप लाइन सुधार करने गए दो कर्मचारी प्रेशर आईडी की चपेट में आने से घायल हो गए । जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां उनकी अभी हालात ठीक है । रावघाट माइंस के लिए पहाड़ी पर बैठी पुकिस केम्प के लिए पानी के सफ्लाई के लिए पम्प हाउस था । वही एसपी गिरजाशंकर जायसवाल ने बताया कि बीती रात नक्सलियो ने खोडग़ांव की रावघाट माइंस की पहाड़ी में पेड़ काटा , बैनर पोस्टर लगाने के साथ ही पहाड़ी के केम्प के लिए पानी सफ्लाई की लाइन में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया । पाइप लाइन ठीक कर रहे कर्मचारी नक्सलियो द्वारा लगाए गए प्रेशर कुकर आईडी की चपेट में आने से दो कर्मचारी घायल हो गए जिन्हें केम्प में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी हालत सामान्य है ।

वही इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज करने के साथ ही बीडीएस की टीम भी अपनी कार्यवाही कर रही है । विकास विरोधी नक्सली विकास नही चाहते है और विकास कार्यो को रोकने का प्रयास करते रहते है लेकिन उनकी साजिश को नाकाम करके विकास कार्य तेजी से किया जाएगा ।
ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले के खोडग़ांव से रावघाट माइंस की शुरुवात होनी है जिसके लिए पहाड़ी के नीचे और ऊपर में बीएसएफ की केम्प बैठी है । पहाड़ी ऊपर के केम्प के लिए पानी सफ्लाई के लिए बने पम्प हाउस में नक्सलियों ने तोड़फोड़ करने के साथ आगजनी की घटना को अंजाम दिया । वही पहाड़ी ऊपर गई पाइप लाइन को चेक करने गए कर्मचारी नक्सलियो के प्रेशर आईडी की चपेट में आ गए और दो कर्मचारी घायल हुए जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया जहां उनकी हालत सामान्य है । वही घटना के बाद फोर्स पहाड़ी और आसपास में सर्चिंग कर रही है ।