कोझिकोड, 28 दिसंबर। केरल के कोलाथारा इलाके में मंगलवार सुबह चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। बचाव एवं दमकल कर्मी के हवाले से सूत्रों ने यह जानकारी दी।
घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्राधिकरण ने फैक्ट्री में मौजूद सभी मजदूरों और आसपास के निवासियों को बाहर निकालकर यथास्थान पर पहुंचाया।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh Massive fire Omicron patients PM Narendra modi Police Raigarh sandal factory