
कोरबा जिले में 45 पंचो और तीन सरपंचों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंचायतों में उप निर्वाचन को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी ने संपत्ति विरूपण रोकने संबंधी निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिला दण्डाधिकारी रानू साहू ने सभी विभाग प्रमुखों और कार्यालय प्रमुखों को पंचायत उप निर्वाचन के दौरान शासकीय संपत्तियों का विरूपण नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश होने वाले उप निर्वाचन क्षेत्रों में ही लागू होंगे। जारी किए गए निर्देशानुसार यदि कोई व्यक्ति उप निर्वाचन वाले क्षेत्रों में संपत्ति विरूपित करता है तो उसके खिलाफ तत्काल प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और विरूपण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी शासकीय संपत्ति के विरूपण और विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर सार्वजनिक संपत्ति विरूपण में विभागीय अधिकारी की अपराधिक सहभागिता मानकर नियमानुसार कार्रवाई होगी।