गरियाबंद, 2 जनवरी। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के आमामोरा पहाड़ी में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ में आज सुबह एक जवान घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में आमामोरा पहाड़ी में नक्सलियों और एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में एसटीएफ के जवान युवराज सागर को गोली लग गई। उसे पहले मैनपुर अस्पताल लाया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। मुठभेड़ की घटना के बाद क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।
america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india injured in encounter Jagdalpur lockdown Lockdowninchhattisgarh Naxalites One jawan PM Narendra modi Police Raigarh