बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) वर्ष 2021 के आखिरी कारोबारी दिवस पर शुक्रवार 31 दिसंबर को 459.50 अंक उछलकर 58,253.82 पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 150.10 अंकों की बढ़त के साथ 17,354.05 अंक पर बंद हुआ था। सोमवार से शुरू हो रहे नए सप्ताह में शेयर बाजारों की दिशा कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन से जुड़ी खबरों, वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुख से तय होगी।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा का कहना है कि पिछले दो सप्ताह से बाजार में सुधार है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि हम अनिश्चितता से उबर चुके हैं। बाजार में मिलेजुले रुख के बीच भागीदारों को सतर्क रुख अपनाना चाहिए और हेजिंग के लिए तैयार रहना चाहिए। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक, देश और दुनिया में ओमीक्रोन संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है। ऐसे में बाजार की शुरुआत सतर्क रुख के साथ होगी।
सोमवार को IDFC First Bank, NALCO, टाटा मोटर्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल, ITC और GIC के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर HCC, पार्श्वनाथ डेवलपर्स, फ्यूचर एंटरप्राइजेज, LT Foods और बिड़ला टायर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
लिवाली और बिकवाली को लेकर क्या संकेत
सोमवार को MTAR Tech, eClerx, टाटा टेली, नारायणा हृदयालय, सुजलॉन एनर्जी और ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयरों में तगड़ी लिवाली हो सकती है। इसकी वजह है कि इनके शेयरों ने पिछले ट्रेड में 52 सप्ताह का उच्च स्तर छू लिया था। दूसरी ओर RBL Bank, HEC इंफ्रा प्रॉजेक्ट्स और DCM Shriram के शेयर बिकवाली का दबाव झेल सकते हैं क्योंकि पिछले ट्रेड में इन शेयरों ने 52 सप्ताह का निचला स्तर छू लिया था।
