गौरेला पेंड्रा मरवाही, 9 जनवरी। राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढ़ में एक ऐप्स @अभिव्यक्ति@ 01,01,2022को लांच किया है यह ऐप्स संकट में फंसी महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। अभिव्यक्ति के माध्यम से कोई भी महिला संकट के समय ऐप्स के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाकर सहायता पा सकती है।

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में , ऐप्स की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के आदेशानुसार महिला सेल प्रभारी निरीक्षक ऊषा सोधिया के नेतृत्व में हमराह उपनिरीक्षक योगेश अग्रवाल, आरक्षक रिशु गौतम गोरेला क्षेत्र के स्कूलों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिश्री देवी, सरस्वती शिशु मंदिर तेजस्विनी, न्यू स्कूल व अन्य स्कूलों में जाकर स्कूल के बच्चों व टीचरों को अभिव्यक्ति ऐप्स के विषय में जानकारी देकर उसकी उपयोगिता के बारे में बता जागरूक किया गया साथ ही अभिव्यक्ति ऐप्स को कैसे संचालन करना है उसके विषय में विस्तार पूर्वक हर पहलु को बिंदुवार बताया गया है।
