कोरबा, 9 जनवरी। कटघोरा पाली मुख्यमार्ग पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. खराब सडकों के बावजूद खूनी रफ्तार से दौड़ रहे भीमकाय वाहन हरदिन छोटे वाहनों को अपनी चपेट में ले रहे है. ताजा मामले में आज एक बेलगाम रफ्तार से दौड़ रहे ट्रेलर ने दो-दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और आखिर में सड़क किनारे मौजूद होटल में जा घुसा. हादसे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पाली से कटघोरा की तरफ जा रहे एंगल लदे ट्रेलर के चालक ने पाली थानांतर्गत चैतमा के पास लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले एक बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया. ट्रेलर के अनियंत्रित होते ही चालक ने किनारे खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी और फिर आखिर में एक होटल में जा घुसा. इस पूरे हादसे में बाइक सवार समेत तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें आसपास के लोगोव पुलिस की मदद से हॉस्पिटलाइज किया गया वही पुलिस ने आरोपी चालक और ट्रेलर को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है यह ट्रक गुजरात से रवाना हुई थी.