
देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच इस रफ्तार बेकाबू है. कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने आए हैं जबकि 146 लोगों की जान चली गई. भारत में सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां पिछले 24 घंटे में 44,388 केस सामने आए हैं.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 24,287 केस, दिल्ली में 22,751 , तमिलनाडु में 12,895 में, कर्नाटक में 12 हजार केस सामने आए हैं. भारत में रविवार को मिले कुल केसों में 64.72% नए केस इन्हीं 5 राज्यों से मिले हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में अकेले 24.7% केस मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 146 लोगों की मौत हुई है.
अब तक कोरोना महामारी से भारत में 4,83,936 जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें, तो सबसे ज्यादा मौतें केरल (44) में हुईं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कोरोना से 18 लोगों की जान गई.