भिलाई, 11 जनवरी। कोरोना काल में देश में बेरोजगारी की दर बढ़ी है। कोरोना काल में देश के सभी राज्यों में बेरोजगारी की संख्या बढ़ी। ऐसे छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा है. कई कंपनियां बंद हो जाने से यहां बेरोजगारी दर बढ़ी। कोरोना काल में मजदूरों को वेतन ना देना या बिना जानकारी के निकाल देना ऐसी बात सामान्य रही। ताजा मामला भिलाई इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन का है।

भिलाई इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (BEC चौक हथखोज)में सभी मजदूर हड़ताल पर बैठ गए हैं उन्होंने बताया कि प्रबंधन के द्वारा उन्हें 2 महीने से वेतन नहीं दिया तथा प्रबंधन द्वारा बिना बताए गेट पर नोटिस लगाकर मजदूरों को बाहर कर दिया गया, जिसकी वजह से टूल डाउन काम हुआ बंद इन मजदूरों के समर्थन में छत्तीसगढ़ मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्क्स यूनियन की तरफ़ से अध्यक्ष आदित्य सिंह एवं महासचिव अरविंद श्रीवास्तव समर्थन देने डटे हुए है।
आदित्य सिंह ने बताया कि इस कोरोना काल में मजदूरों को 2 महीने से वेतन ना देना एवं बिना जानकारी के निकाल देना गलत बात है हम इसका विरोध करते हैं प्रशासन से मांग करते हैं इन मजदूरों का वेतन के साथ काम पर वापस रखा जाएl