लखनऊ: सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर से ताकत झोंक रहे हैं। लेकिन इसी बीच यूपी के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफा में लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमण्डल में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है।