
अरमान रज़ा सरगुज़ा
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रशीदा परवेज मैडम के मार्गदर्शन में रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में ”स्वामी विवेकानंद और युवा “विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान डॉक्टर अतुल कुमार तिवारी सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा द्वारा दिया गया ।
अपने संबोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य ने में युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवन से प्रेरणा लेने हेतु छात्र छात्राओं का आह्वान किया।आज के मुख्य वक्ता डॉ अतुल कुमार तिवारी ने युवाओं को अपने लिए रोल मॉडल बनाने एवं स्वामी जी के आदर्शो पर चलने, स्वामी जी की तरह मानव मूल्यों को अपनाने, चरित्रवान बनने, लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वासी बनने की सलाह दी साथ ही चुनौतियों का सामना करने हेतु सकारात्मक सोच रखने एवं अपनी शक्ति को पहचानने हेतु आह्वान किया गया।
युवा उत्सव के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में एड्स बचाव और जागरूकता विषय पर ऑनलाइन पोस्टर , निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निकिता कुजूर बीकॉम फर्स्ट ईयर,द्वितीय स्थान पर आकांक्षा टोप्पो बीएससी फर्स्ट ईयर, तृतीय स्थान पर संगीता शांडिल्य बी ए. सेकंड ईयर, नारा लेखन में प्रथम स्थान डॉली गुप्ता बीएससी द्वितीय वर्ष,द्वितीय स्थान पर आयुष दास महंत बीएससी द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर संगीता शांडिल्य बीए. सेकंड ईयर रही।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डॉली गुप्ता बीएससी सेकंड ईयर, द्वितीय स्थान पर निकिता कुजुर बीकॉम सेकंड ईयर, तृतीय स्थान पर संगीता शांडिल्य बी ए. सेकंड ईयर रही।
इस व्याख्यानमाला में डॉ आभा जायसवाल , रजनी सारथी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में डॉक्टर ममता गर्ग, रजनी सारथी मैडम, डॉक्टर रामेश्वरी मैडम श्री जीतन राम पैकरा, डॉक्टर दीपक सिंह ,डॉक्टर अजय पाल सर , सम्मिलित रहे।कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर रोज लिली बड़ा एवं श्री राजीव कुमार द्वारा किया गया ।