
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर TV36 हिंदुस्तान
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लाक के अन्तर्गत बहने वाली व कृषि प्रधान क्षेत्र की जीवन दायनी नदी इन दिनों अपने सबसे बुरे समय से गुजर रही है lबिदित हो की यहाँ उत्तर प्रदेश के रेत माफियाओ के द्वारा लगातार इन नदियों का दोहन यहाँ 10 बड़ी बड़ी पोक लेन मशीन लगाकर बेखौफ किया जा रहा है। यहाँ से रोजाना 500 ट्रक रेत उत्तर प्रदेश के रेत मंडियों में बेचा जा रहा है lआपको बता दें की प्रशासन द्वारा यहाँ सत्ती पारा में दो रेत खदान C1और C2 पिछले दो वर्षो से स्वीकृत किया गया और यहाँ दोनों खदानें राष्ट्रीय राज्य मार्ग के मध्य बने जीर्ण शीर्ण पुल के ठीक अगल बगल महज कुछ दूरियों में बनाया गया है l

मजे की बात यह है की जिले के खनिज बिभाग के द्वारा जितने घन मीटर का स्वीकृति दिया गया उतना रेत माफियाओ के द्वारा पहले वर्ष ही निकाल कर बनारस के रेत बाजार में बेच दिया गया lअब रेत माफियाओ के द्वारा पुल के आसपास पानी का रास्ता रोक कर पुल के अस्तित्व से खिलवाड़ किया जा रहा है lयही नहीं इन माफियाओ के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके है की उत्तर प्रदेश के बन्दुक धारी लठैतो के द्वारा अन्य दूसरे पंचायत माटीगाड़ा के लोगों को डरा धमका कर बेधड़क अबैध उत्खनन किया जा रहा है lग्रामीण क्षेत्र के लोग भय और आतंक के संगीन साये में जीने के लिया मजबूर दिखाई देते है lइनके खिलाफ आवाज उठाने वालों का या तो पैसों से मुँह बंद कर दिया जाता है या अपने दबंग दिखा कर खामोश कर दिया जा रहा है lसोचने वाली बात यह है की बड़े पैमाने में इतना सब कुछ होने के बावजूद शासन प्रशासन मौन किसलिये धारण किए हुये है यह समझ से परे है l