
TV 36 Hindustan. रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा,
सरगुजा -: शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आज के इस विशेष कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य एवं अन्य अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य महोदय श्रीमती शशिमा कुजूर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें सभी युवाओं ने अपनी सहभागिता निभाई और स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं प्रसंगों पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए । संस्था के प्राचार्य शशिमा कुजूर ने अपने उद्बोधन में युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्ह एवं उनके आदर्शों पर चलने के लिए कहा ।
साथ ही साथ सभी युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सतत प्रयास करते रहना चाहिए। युवा हमारे देश की रीड की हड्डी है और युवाओं को लगातार राष्ट्र और समाज के विकास के लिए आगे आना चाहिए ।रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित कुमार बरगाह ने स्वामी विवेकानंद जी के प्रसंगों के माध्यम से युवाओं को लगातार परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तथा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों का वर्णन करते हुए सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्र विकास के लिए युवाओं की अहम भूमिका है ।
डॉ सी टोप्पो ने अपने उदबोधन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए युवाओं को स्वस्थ होना बहुत ही जरूरी है आज के युवा कल के भविष्य है इसलिए युवाओं को स्वस्थ रहते हुए इस विषम परिस्थितियों जैसे कोविड-19 के समय में युवाओं को सतर्क एवं सावधानी रहते हुए आगे बढ़ना है । डॉ प्रवीण कुमार साहू ने भी स्वामी विवेकानंद जी के रायपुर यात्रा के बारे में जानकारी दिए और राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी स्वयंसेवकों को इस कोरोना महामारी के दौर पर लोगों में जन जागरूकता फैलाने की अपील करते हुए कोविड टीकाकरण, मास्क, सोसिअल डिस्डेन्स ,सेनेटाइजर और शास न द्वारा दिशा निर्देशो का पालन करते हुए आगे बढ़ना है।

संस्था के प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं शिल्ड दिया गया जिसमें मुख्य रूप खुशबू गुप्ता ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव पर भरतनाट्यम नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया उसे शील्ड एवं प्रमाण पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। अरुणा प्रधान ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान एवं राज्य स्तर पर सहभागिता हेतु उन्हें भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटे के द्वारा सम्मानित किया गया ।
शैलेश सिंह को विभिन्न गतिविधियों में सक्रियता हेतु एवं राष्ट्रीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया ।साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक निलेश कुमार बनवासी एवं अमर ज्योति मिंज को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान कोविड-19 में सक्रिय सहभागिता एवम जनजागरूकता हेतु सम्मानित किया गया । आज के राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शैलेश सिंह ने भी स्वयंसेवकों को कोविड-19 के इस दौर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण, मास्क लगाने के लिए प्रेरित किये।
रेड रिबन क्लब की ओर से भी सभी स्वयंसेवकों ने महामारी कोविड-19 में युवाओं की भूमिका पर भी अपने विचार दिए । साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम, पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।इस अवसर महा विद्यालय के स्वयंसेवक निलेश कुमार बनवासी ,अमर ज्योति मिंज, देवदत्त ,अरुणा प्रधान ,पूजा एक्का ,सरस्वती पैकरा, खुशबू, पंकज प्रधान, प्रदीप गुप्ता ,सुनील, दिव्या चौहान ,निकिता भगत ,माधुरी एवं सहयोगी शिक्षक के रूप में रुपेंद्र कुमार ,देवानंद सिंह, सरिता हसदा ,उर्वशी भोय, नवीन कुमार गुप्ता, एफआर भगत सर आदि ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का आभार एफ आर भगत द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ रोहित कुमार बरगाह ने किया।