
शेखपुरा-: जिले के बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ घूस लेते दबोच लिया। मंगलवार को वे अपने कार्यालय में एक ठेकेदार से बिल भुगतान करने के एवज में 48 हजार रुपए घूस ले रहे थे। रिश्वत मांगने की शिकायत बरबीघा के ठेकेदार शंभु कमार ने निगरानी विभाग से की थी। जैसे ही कार्यपालक पदाधिकारी ने ठेकेदार से रुपए लेकर गिनती कर अपनी जेब में रखे, निगरानी की टीम ने उन्हें दबोच लिया। निगरानी विभाग के डीएसपी दिवेश कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बिल भुगतान के बदले घूस मांगने की शिकायत ठेकेदार ने की थी।
मंगलवार की दोपहर में उन्हें 48 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया।विजय कुमार ने नौ माह पहले बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वे बाढ़ में कार्यपालक पदाधिकारी थे। नगर परिषद के कई कर्मियों ने बताया कि बरबीघा में योगदान देने के बाद से ही वे मनमाने तरीके से काम कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने बिना किसी गलती के नगर परिषद के तीन कर्मचारियों को काम से हटा दिया था।