कोरबा, 22 जनवरी । सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाकीमोंगरा निवासी प्रमोद अग्रवाल सहित कुछ लोग एकत्रित होकर धार्मिक सौहार्द्र बिगाडने वाली भाषा शैली का प्रयोग कर रहे हैं । इस सम्बंध में लिखित शिकायत प्राप्त होने पर थाना कोतवाली कोरबा में आरोपी प्रमोद अग्रवाल व अन्य के विरुद्ध धारा 153 ए भादवी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।