बेंगलुरु 28 जनवरी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या ने शुक्रवार की सुबह कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 30 वर्षीय सौंदर्या ने कथित तौर पर फांसी लगा ली। मृतका के शव को यहां के बॉरिंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
पेशे से डॉक्टर सौंदर्या बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल में पदस्थ थीं। उनके पति भी एक डॉक्टर हैं।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
बेंगलुरू के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सौंदर्या बीएस येदियुरप्पा की पहली बेटी पद्मा की पुत्री थीं। उनकी मौत की खबर से परिवार में शौक की लहर है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपने सहयोगियों के साथ येदियुरप्पा से मिलने अस्पताल पहुंचे।
पुलिस के अनुसार सौंदर्या ने शुक्रवार सुबह अपने वसंत नगर फ्लैट में पंखे से लटकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि सौंदर्या ने किस कारण ये कदम उठाया है। सौंदर्या ने डॉक्टर नीरज एस संग 2018 में विवाह किया था। दोनों एक ही हॉस्पिटल में काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे नीरज अस्पताल के लिए निकल गए। आशंका जताई जा रही है कि नीरज के जाने के बाद ही सौंदर्या ने खौफनाक कदम उठाया। मामला तब सामने आया जब नौकरानी ने घर आकर दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक जब गेट नहीं खुला तो उसने नीरज को सूचित किया। फिर नीरज ने भी सौंदर्या को कॉल किया। पुलिस के अनुसार फिर दरवाजा तोड़ना पड़ा।