रमाकांत सोनी
रीवा, 29 जनवरी । मनगवां गंगेव के बाद दूसरी टाईम बम सूचना मऊगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे नंबर 135 में ग्राम पटेहरी ओवर ब्रिज के नीचे मिला टाइमिंग बम।देखते ही लोगो में दहशत का माहौल मचा हड़कंप मौके पर पहुंची मऊगंज पुलिस दोनों तरफ से हाईवे किया जाम ।
मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को नेशनल हाईवे नंबर 135 ग्राम पटेरी ओवर ब्रिज के नीचे डायल 100 टीम के जरिए प्राप्त सूचना पर टीम गठित कर घटनास्थल ग्राम पटेहरी के लिए रवाना कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी शैलेश शर्मा को सूचना देते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित कर सदल घटनास्थल पहुंच घटना के संबंध मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश प्राप्त करने सूचित किया।
रीवा जोन एडीजी के पी वेंकटेश्वर राव,डीआईजी मिथिलेश शुक्ला,पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, सूचना प्राप्त होते ही परिपालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में बम स्कॉर्ट टीम रवाना कर बम नियंत्रण में ले डिफ्यूज करने दिशा निर्देश जारी किया।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा मौके पर पहुंच प्रभावी वैज्ञानिक मार्गदर्शन में बम स्कॉट टीम नियंत्रण बना बम डिफ्यूज किया।
युक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शैलेश शर्मा, थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्य के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए वीभत्स दुर्घटना रोकने में हमरा स्टाफ के साथ सराहनीय भूमिका रही।