धमतरी। जिले में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आठ दिन बाद युवक की शादी होने वाली थी। घटना नगरी थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है और आगे की कार्रवाही में जुट गई है। हालांकि युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की है इसका पता नहीं चला है।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नरेंद्र साहू था। वह नगर पंचायत नगरी में बाबू के पोस्ट पर पदस्थ था। बताया जा रहा है कि, मृतक युवक जी शादी रायपुर में तय हुई थी और 6 फरवरी को शादी थी। घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल था। लगभग कार्ड भी बांटा जा चुका था और सभी घर में शादी को लेकर तैयारियां में व्यस्त थे। इस बीच बेटे का शव आज सुबह उसके कमरे में फंदे पर लटका देख कर सभी के होश उड़ गए उनके बेटे ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही हैं।
