सुकमा, 30 जनवरी। छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर आज मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके से विस्फोटक और अन्य सामग्री मिली है।
पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के अनुसार सुबह कोबरा 201 बटालियन और पुलिस की संयुक्त पार्टी को सड़क सुरक्षा देने के लिए रवाना किया गया था। इसी बीच चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके में बैठे नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू की।
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया है। इसका शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उनका दावा है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली मारे गए होंगे। इधर मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। इलाके में पुलिस की गश्त जारी है।